जिनेवा। वैश्विक कोरोना महामारी के बीच विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ के प्रमुख रॉबर्टो एजेवेडो ने अप्रत्याशित रूप से अपने इस्तीफे का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। 14 मई को सभी डब्ल्यूटीओ सदस्यों की एक बैठक में महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेडो ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह 31 अगस्त को इस्तीफा दे देंगे। खास बात यह है कि उनके इस्तीफे का यह ऐलान ऐसे वक्त हुआ है जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। इस महामारी के चलते दुनिया में व्यापार में अभूतपूर्व गिरावट आई है।
एजेवेडो ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद संगठन के सदस्य 2021 में होने वाले बारहवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के पूर्व अगने महीने में अपने उत्तराधिकारी का चयन कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह अंतिम दिन तक इस संगठन को बेहतर बनाने और उसको मजबूत बनाने के कार्य करते रहेंगे।