ट्रंप कैंपेन ने कहा, पीछे हटाई जाएं प्रेसिडेंशियल डिबेट की तारीख; बिडेन कैंपेन ने किया खारिज

0
103

वाशिंगटन। आगामी दो प्रेसिडेंशियल डिबेट की तारीख आगे बढ़ाने के ट्रंप कैंपेन के प्रस्ताव को बिडेन कैंपेन ने खारिज कर दिया है। बता दें कि अगले हफ्ते गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट होनी है, और इसके बाद 22 अक्टूबर को तीसरी डिबेट का आयोजन होगा। इसे लेकर ट्रंप कैंपेन ने तारीखों को पीछे हटाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बिडेन कैंपेन ने तुरंत ही खारिज कर दिया।

ट्रंप कैंपेन की तरफ से यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के डिबेट (सीपीडी) पर नॉनपार्टिसन कमीशन के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि 15 अक्टूबर को मियामी में होने वाली दूसरी डिबेट एक टाउन मीटिंग के रूप में होगी। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि इस डिबेट में उम्मीदवार अलग-अलग, दूरस्थ स्थानों से हिस्सा लेंगे। आयोग ने सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दूसरी डिबेट को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है, लेकिन ट्रंप ने इसे ‘समय की बर्बादी’ करार देते हुए हिस्सा लेने से इनकार किया है। उन्होंने फॉक्स न्यूज से एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा कि मैं वर्चुअल डिबेट में शामिल होने नहीं जा रहा हूं। मैं वर्चुएल डिबेट में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, बात ये नहीं है कि यह डिबेट किस लिए है। यह हास्यास्पद है और ऑनलाइ डिबेट में वो जब चाहें कट लगा देते हैं। ट्रंप कैंपेन का कहना है कि डिबेट का फॉर्मेट बदलने के बजाय तारीख बदली जानी चाहिए।