तेजी के बिगड़ते हालात के बीच सीरिया राष्ट्रपति असद ने अपने प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त, जानें क्‍यों यह कदम उठाया

0
96

अम्मान। सीरिया में गुरुवार को राष्ट्रपति बशर अल असद ने प्रधानमंत्री इमाद खामिस को बर्खास्त कर दिया। असद ने यह कदम देश में मुश्किल हो रहे आर्थिक हालात और सरकार के कब्जे वाले इलाके में बढ़ रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच उठाया है।

जल संसाधन मंत्री को पीएम नियुक्‍त किया

माना जा रहा है कि हालात को काबू में करने में विफलता के चलते खामिस को हटाया गया है। हालांकि सरकारी मीडिया ने इस बर्खास्तगी के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा है। जल संसाधन मंत्री हुसैन अर्नस को खामिस के स्थान पर प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वर्षों से छिड़े गृहयुद्ध से बर्बाद हो चुके सीरिया की आर्थिक हालत हाल के दिनों में तेजी से बिगड़ी है।

मुद्रा ने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज कराई

वहां की मुद्रा ने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज कराई है। इस सप्ताह में एक अमेरिकी डॉलर की कीमत तीन हजार सीरियन पाउंड तक पहुंच गई। जबकि गृहयुद्ध शुरू होने के समय एक डॉलर 47 सीरियन पाउंड के बराबर था। इस आर्थिक दुर्दशा के लिए सीरिया अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराता है जिन्होंने उस पर तमाम प्रतिबंध लगा रखे हैं।

जरूरी वस्तुओं के लिए मारामारी पर उतारू हैं लोग

इसके चलते करेंसी ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है। महंगाई बहुत बढ़ गई है, लोग खाने-पीने के सामान और अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए मारामारी पर उतारू हैं। असद सरकार ने हालात बिगड़ने के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों को कड़ा किए जाने के हालिया कदम को जिम्मेदार भी बताया है। काएजर एक्ट नाम के ये प्रतिबंध सीरिया पर जुलाई से लागू होने हैं। इनसे असद सरकार की मुश्किलें और बढ़ने का अंदेशा है।