मॉस्को। रूस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation- WHO) को अमेरिका की तरफ से दी गई धमकी की आलोचना की है। रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डबल्यूएचओ से यूएस को बाहर निकालने की धमकी की निंदा की है। बता दें कि अमेरिका कोरोना को लेकर लगातार डबल्यूएचओ पर हमलावर रहा है। रूस ने कहा है कि एक देश के राजनीतिक हितों के लिए हम सबकुछ बर्बाद नहीं कर सकते हैं।
न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव (Sergei Ryabkov) ने कहा, “हां यहां कुछ सुधार करने की जरूरत है… और इस काम में एक सक्रिय रोल निभाने के लिए हम पहले की तरह तैयार हैं।” उन्होंने आगे कहा कि लेकिन एक देश के राजनीतिक हितों के लिए हम सबकुछ बर्बाद नहीं कर सकते हैं।