नेपाल में राजनीतिक हलचल के बीच निचले सदन की बैठक 7 मार्च को बुलाने की सिफारिश

0
112

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से निचले सदन की बैठक सात मार्च को बुलाने की सिफारिश की है।बैठक प्रधानमंत्री के बालूवाटर स्थित आधिकारिक आवास पर आयोजित की गई थी। बैठक में निचले सदन की बैठक 7 मार्च को बुलाने की सिफारिश करने के अलावा, मंत्रालयों से संबंधित अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई। यह जानकारी भूमि प्रबंधन, सहकारिता और गरीबी उन्मूलन मंत्री शिवमय तुमभांगफे ने दी।

उल्लेखनीय है नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) को बहाल कर सरकार को 13 दिनों के भीतर सत्र बुलाने का निर्देश दिया था। इसके साथ देश की शीर्ष अदालत ने उन सभी फैसलों को रद करने का भी फैसला दिया जो ओली सरकार ने 20 दिसंबर को प्रतिनिधि सभा भंग करने के बाद लिए थे।

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मंगलवार को सुनवाई में प्रधानमंत्री केपी ओली के 20 दिसंबर को संसद भंग करने की सिफ़ारिश को असंवैधानिक करार दिया था। इतना ही नहीं अदालत ने 13 दिनों के भीतर संसद के निचले सदन की बैठक बुलाने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सदन के स्पीकर को आदेश जारी किया था।