वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलिस का फंड रोकने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बल के सदस्य दूसरों की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। गौरतलब है कि मिनियापोलिस में 25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉएड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद अमेरिकियों का एक वर्ग की मांग कर रहा है। ट्रंप का बयान इसके मद्देनजर आया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में देशभर के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।