ढाका। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान और बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच हुई फोन वार्ता पर नई दिल्ली की पैनी नजर है। इस वार्ता में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के अभिवादन के साथ दोनों देशों में आई बाढ़ और कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा की। बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सार्क के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा की। खान ने भारत के साथ मुद्दों पर भी अपना रुख बताया और शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद की। अब भारत की नजर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया पर टिकी है।