ओक्लाहोमा के गवर्नर जॉन स्टिट का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव

0
145

ओक्लाहोमा। ओक्लाहोमा (Oklahoma) के गवर्नर जॉन स्टिट (John Stitt) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। जॉन स्टिट ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मैंने COVID-19 के लिए कल परीक्षण किया और परिणाम सकारात्मक आए हैं। मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं। मैं अपने परिवार से अलग आइसोलेट हूं। मैं जब तक ठीक नहीं हो जाता हूं तक तक मैं घर से ही काम करुंगा’।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया कि ओक्लाहोमा ने अब तक कोरोना से 424 मौतों की मौत हो गई है। अमेरिकी राज्य में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बता दें कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रही है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा यूएस प्रभावित है।