COVID-19: वायरस को लेकर किम ने किया आगाह, अधिक अलर्ट रहने की दे रहे सलाह

0
105

सोल। कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के मद्देनजर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अधिकारियों से अधिक सावधान रहने का आग्रह किया है। हालांकि उत्‍तर कोरिया ने ऐलान किया है कि उनके देश में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है। हालांकि देश के तानाशाह किम जोंग उन इस घातक वायरस से खौफजदा हैं और उन्होंने अधिकारियों से अधिक सावधान रहने को कहा है। अब तक दुनिया भर में इस महामारी कारण 1 करोड़ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। दूसरी ओर विशेषज्ञ यह मानने को तैयार नहीं देश में अब एक भी मामला नहीं है। इनका कहना है कि देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पहले ही बुरे दौर से गुजर रही है।