भारत में अमेरिका के राजदूत बन सकते हैं लॉस एंजिलिस के मेयर, जो बाइडन जल्द करेंगे एलान

0
188

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अपने देश का नया राजदूत नियुक्त कर सकते हैं। वह अगले हफ्ते तक इस पद के लिए उनको नामित कर सकते हैं।अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, बाइडन भारत समेत कई देशों के लिए नए राजदूतों के नामों का एलान कर सकते हैं।

यह संभावना है कि वह चीन के लिए निकोलस बर्न को राजदूत बना सकते हैं। जबकि रहम इमैनुएल और टाम नाइड्स को क्रमश: जापान और इजरायल के लिए राजदूत नामित कर सकते हैं। हालांकि व्हाइट हाउस ने इन संभावित नामों पर किसी टिप्पणी से इन्कार करते हुए कहा कि अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगी है। गत 20 जनवरी से भारत में अमेरिकी राजदूत का पद खाली है।

पूर्णकालिक राजदूत के अभाव में अमेरिका के अंतरिम राजदूत के तौर पर डेनियल स्मिथ को भारत भेजा गया है। गत मार्च में बाइडन के समक्ष संभावित राजदूतों के नामों की सूची प्रस्तुत की गई थी।

कौन हैं एरिक

50 वर्षीय एरिक ने गत वर्ष नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बाइडन के प्रचार अभियान के सह-अध्यक्ष के तौर पर काम किया था। वह सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य होने के साथ वर्ष 2013 से लॉस एंजिलिस शहर के मेयर हैं। वह इस शहर के पहले निर्वाचित यहूदी मेयर हैं। पहले यह चर्चा थी कि एरिक को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।