भारत-अमेरिका में गैरकानूनी ड्रग्स के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर सहमति

0
106

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका गैरकानूनी ड्रग्स के खिलाफ और कानून के अनुपालन में सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। 24 नवंबर को वर्चुअल तरीके से हुई काउंटर नार्कोटिक्स वर्किग ग्रुप (सीएनडब्लूजी) की उद्घाटन बैठक में दोनों देशों ने ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और आयात-निर्यात से लड़ाई में डाटा शेयरिंग अभियानों को बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की।

बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के उपमहानिदेशक सचिन जैन ने किया जबकि अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व व्हाइट हाउस आफिस के नेशनल ड्रग कंट्रोल पालिसी के असिस्टेंट डायरेक्टर केंप चेस्टर ने किया। मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने संयुक्त कार्रवाई के लिए क्षेत्रों की पहचान की और इस अहम मसले पर करीबी समन्वय जारी रखने पर संकल्प व्यक्त किया।