भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की साजिशों का परत-दर-परत खुलासा हो रहा है. इमरान खान (Imran Khan) द्वारा पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा किए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने भी स्वीकार किया है कि कश्मीर में भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था. साथ ही मुशर्रफ ने कहा कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी ‘पाकिस्तानी हीरो’ हुआ करते थे.
पाकिस्तान के राजनेता फरहतुल्लाह बाबर द्वारा बुधवार को ट्विटर पर साझा किए गए एकसाक्षात्कार क्लिप में मुशर्रफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “… 1979 में हमने पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने और सोवियत को देश से बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान में धार्मिक उग्रवाद की शुरुआत की थी. दुनियाभर के मुजाहिदीन को हमने उन्हें प्रशिक्षित किया, हथियारों की आपूर्ति की. वे हमारे नायक थे. हक्कानी हमारे नायक थे. ओसामा बिन लादेन हमारे नायक थे. तब हालात अलग थे, लेकिन अब यह अलग हैं. नायकों ने खलनायक की ओर रुख किया है.