महामारी के कारण सितंबर में होने वाला समिट टला, जर्मनी ने दी जानकारी

0
226

बर्लिन। यूरोपीय संघ (European Union) और चीन (China) ने सितंबर में आयोजित होने वाले समिट को टालने का फैसला लिया है। यह जानकारी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को दी। 14 सितंबर को जर्मनी में होने वाले इस समिट को कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के कारण टाला गया है।

14 सितंबर को होने वाले समिट के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) ने फोन पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल (Charles Michel) से फोन पर बात की। यह समिट जर्मनी के शहर लिपजिग (Leipzig) में आयोजित होना था। मर्केल के ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, तीन पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई है कि समिट की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए क्योंकि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कारण महामारी की चपेट में है।