वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया इसलिए वे राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि मैंने अपने पिछले जीवन का बहुत आनंद ले रहा था। लेकिन ओबामा और जो बिडेन ने इतना बुरा काम किया कि मैं आज आपके सामने राष्ट्रपति के रूप में खड़ा हूं। अगर उन्होंने अच्छा काम किया तो मैं यहां नहीं रहता। शायद मैं चुनाव ही नहीं लड़ा होता। बता दें कि ओबामा के कार्यकाल में जो बिडेन आठ साल तक उपराष्ट्रपति रहे। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के अपना प्रत्याशी चुना है।
तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में बिडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन में बराक ओबामा ने भाषण के दौरान ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में देश को निराश किया है। इसपर पलटवार करते हुए ट्रंप ने यह बात कही। ओबामा ने इस दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने काम में कभी दिलचस्पी और गंभीरता नहीं दिखाई। इस विफलता के गंभीर परिणाम हुए हैं। 1,70,000 अमेरिकियों की मौत हो गई, लाखों नौकरियां चली गईं। दुनिया भर में हमारा गौरव कम हुआ और हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को इससे पहले इतना खतरा कभी नहीं था।
क्लिंटन का ट्रंप पर तीखा वार
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए राष्ट्पति का मतलब घंटों टीवी देखना, सोशल मीडिया पर लोगों को भला-बुरा कहना और अपने फैसलों की जिम्मेदारी नहीं लेना है। क्लिंटन के मुताबिक, ट्रंप के कार्यकाल में ओवल ऑफिस अफरा-तफरी वाले ‘तूफान केंद्र’ में बदल गया, जबकि इसे नियंत्रण कक्ष होना चाहिए था। क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
फेसबुक ने ट्रंप को चेताया, हटा देंगे नफरत वाला पोस्ट
अमेरिका में आगामी तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए फेसबुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी दी है। कंपनी ने कहा कि उसकी नीतियों के खिलाफ पाए जाने पर ट्रंप का पोस्ट हटा दिया जाएगा। कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने एक न्यूज चैनल से कहा कि ट्रंप अगर नफरत वाला भाषण या कोरोना वायरस को लेकर कोई गलत जानकारी पोस्ट करेंगे तो यह प्लेटफार्म उसे हटा देगा। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए फेसबुक ने कई कदम उठाए हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तक डाक सेवा में किए गए बदलाव स्थगित
अमेरिकी पोस्टमास्टर जनरल लुईस डेजॉय ने डाक सेवा में किए गए बदलावों को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक स्थगित कर दिया है। बदलावों को उन शिकायतों के बाद स्थगित किया गया है, जिसमें कहा गया था कि इससे डाक द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया बाधित होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी शुरआत से बदलावों का विरोध कर रही है। उसका आरोप है कि राष्ट्रपति ट्रंप को चुनावों में लाभ पहुंचाने के लिए यह परिवर्तन किया गया है। आलोचकों का मानना है कि ओपिनियन पोल में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से पिछ़़डने के चलते राष्ट्रपति ट्रंप डाक के जरिये मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि वह बार–बार और बिना सुबूत के डाक के जरिये मतदान में वृद्धि से धोखाध़़डी में वृद्धि की बात कह रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में डाक के जरिये मतदान कोई नई प्रक्रिया नहीं है। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में पांच में से एक वोटर ने इस प्रक्रिया के जरिये मतदान किया था।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए डाक के जरिये लगभग पचास फीसद तक मतदान होने की संभावना जताई गई है।