लंदन। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ब्रिटिश चिड़ियाघरों की खराब हालत को देखते हुए चैरिटी के बचाव की मांग की गई है। ब्रॉडकास्टर व प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो ने चिड़ियाघरों के लिए दान की अपील की है। उन्होंने दो प्रमुख ब्रिटिश चिड़ियाघरों, लंदन और व्हिपस्नाडे (Whipsnade) के संरक्षण के लिए काम करने वाले चैरिटी को बचाने के लिए इस डोनेशन की मांग की है। उनका कहना है कि ये चैरिटी महामारी के कारण आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं। ब्रिटिश टेलीविजन पर गुरुवार को जारी एक छोटे से वीडियो क्लिप ने लंदन के जूलॉजिकल सोसाइटी के वैज्ञानिक कामों की ओर ध्यान आकर्षित किया साथ ही चिड़ियाघरों व उनके निवास स्थानों को दिखाया।