पाकिस्तान में एक मस्जिद के पास हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.

0
80

पेशावर, 5 मार्च: पाकिस्तान में शुक्रवार को त्रासदी हुई। पेशावर की एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है. हादसे में तीस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बम विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक लग रही है। राजधानी अगु पेशावर में पुलिस अधिकारी पा एजाज अहसान की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक दो ठगों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी। हमलावर ने दोपहर बाद एक मस्जिद के सामने हमला किया। एक बचाव अधिकारी ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब शुक्रवार को पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में श्रद्धालु प्रार्थना कर रहे थे। किसी भी समूह ने तत्काल विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है.

वेमकट, ekhabar रिपोर्टर,