COVID-19 Vaccine: अमेरिका में तीसरे चरण में ‘एस्ट्रा जेनेका’ वैक्सीन: ट्रंप

0
96

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) का कोविड-19 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है और यह मंजूरी के लिए एकदम फाइनल स्टेज में पहुंच गया है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एस्ट्रा जेनेका का वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गया है। अमेरिका में हम ऐसे काम कर रहे हैं जो लोगों को असंभव लगता है।’

उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया में कई साल लग सकते हैं लेकिन उनके प्रशासन के लिए ये कुछ महीनों की बात थी। एस्ट्राजेनेका ने यह भी ऐलान किया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों द्वारा विकसित वैक्सीन के लिए वह अमेरिका की 80 साइटों पर करीब 30,000 वॉलंटियर्स को लेगा।