ट्रंप ने सभी राज्यों को चर्च और अन्य पूजा स्थलों खोलने को कहा

0
242

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी राज्यों में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। ट्रंप का कहना है कि चर्च, मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल लोगों के लिए आवश्यक हैं इसलिए इन्हें खोलना जरूरी है। उन्होंने सभी राज्यों के गवर्नरों को निर्देश दिए हैं कि चर्च, मंदिर और गुरुद्वारा समेत सभी धार्मिक स्थल फिर से खोले जाएं।

ट्रंप ने पूजा स्थलों को जरूरी स्थान की कैटिगरी में रखते हुए कहा कि ये जरूरी सेवाओं में आते हैं इसलिए खोला जाना जरूरी है। उन्होंने राज्यपालों को चर्चों और अन्य पूजा स्थलों को फिर से खोलने के लिए के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह धमकी भी दी है कि यदि उनके निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो वो “ओवरराइड” कर सकते हैं। मतलब ट्रंप राज्य प्रशासनों को अपने हाथ में ले सकते हैं।

व्हाइट हाउस में रिपोर्टरों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके निर्देशन में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन समुदायों के लिए मार्गदर्शन भी जारी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, “आज मैं पूजा घरों, चर्चों, सभाओं और मस्जिद की आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के रूप में पहचान कर रहा हूं।” बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा समेत सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था।

ट्रंप ने कहा, “कुछ राज्यपालों ने शराब की दुकानों और अबोर्शन क्लीनिकों को आवश्यक माना है लेकिन चर्चों और पूजा के अन्य घरों को लेकर उन्होंने सहमति नहीं जताई है। मैं राज्यपालों से आह्वान करता हूं कि वे हमारे चर्चों और पूजा स्थलों को तुरंत खोलने की अनुमति दें।” उन्होंने कहा कि ये स्थल हमारे समाज को एक साथ रखने का काम करते हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से 94 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक देश में 15 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 94 हजार से अधिक की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा दुनियाभर में इससे 330,000 लोग मर चुके हैं और 51 लाख से ज्यादा इसकी चपेट में हैं।