न्यूयॉर्क। नोबेल शांति पुरस्कार पर नजर रखने के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और चीन के बीच विवाद में अपनी मध्यस्थता की इच्छा व्यक्त की है। इजराइल और अरब देशों के बीच मधुर संबंधों को प्रोत्साहित करने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और चीन ने भले ही हमारे प्रस्ताव को ठुकरा दिया हो, लेकिन दोनों देश बेहद कठिन परिस्थति से गुजर रहे हैं।