वॉशिंगटन। चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के प्रति अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि पूर्वी लद्दाख के गलवानी घाटी में क्षेत्र में चीन के साथ हुए टकराव में भारतीय सेना ने अपने 20 सैनिकों को खो दिया था।
माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “हम चीन के साथ हाल ही में हुए टकराव में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। सैनिकों के परिवार, प्रियजन और समुदाय दुख में हैं, ऐसे हम उनको याद करेंगे।”
गौरतलब है कि कर्नल रैंक के एक अधिकारी समेत भारतीय सेना के कुल 20 जवानों ने गलवान घाटी में चीन के साथ हुई एक हिंसक लड़ाई में अपनी जान गंवा दी थी, जिसके परिणामस्वरूप चीनी सैनिकों ने एकतरफा रूप से यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था।
सेना के सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में 18 सैनिक लेह में स्थित भारतीय सेना के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं और लगभग 15 दिनों में वो अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि सभी स्थिर हैं कोई भी गंभीर हालत में नहीं है।
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, “अभी तक कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है, सभी स्थिर हैं। लेह में 18 सैनिक हमारे अस्पताल में हैं और लगभग 15 दिनों के बाद वो ड्यूटी पर लौटेंगे। इसके अलावा 58 सैनिक अन्य अस्पतालों में हैं, जो एक सप्ताह के भीतर वापस ड्यूटी पर लौट सकते हैं।”