नई दिल्ली : विराट कोहली ने इस दशक में जो कामयाबियां हासिल की है वो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपना ही हो सकता है। विराट ने अपने बल्ले के दम पर इस सपने को हकीकत का रूप दिया है दिखा दिया कि फिलहाल तो दुनिया में उनसे बेस्ट कोई भी बल्लेबाज नहीं है।
विराट कोहली इस दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं पर इस दशक के शुरुआती कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट नंबर एक नहीं रहे। यानी शुरुआती छह साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के अन्य बल्लेबाजों ने बाजी मारी, लेकिन 2016 के बाद से अब तक विराट ने हर साल सबसे ज्यादा रन बनाए और उनका ये सफर लगातार जारी है।
पिछले चार साल में विराट सब पर भारी
साल 2010 से 2019 यानी इस दशक के पिछले चार साल यानी 2016 के बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। 2010 से 2015 तक यानी इन छह साल में विराट ये कमाल नहीं कर पाए थे। इन छह साल में दुनिया के अलग-अलग बल्लेबाजों ने हर साल सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन पिछले चार साल से लगातार विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस दशक के हर साल में सबसे ज्यादा रन बनाए।
इस दशक के हर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2019 – विराट कोहली (2455)
2018 – विराट कोहली (2735)
2017 – विराट कोहली (2818)
2016 – विराट कोहली (2595)
2015 – केन विलियमसन (2692)
2014 – कुमार संगकारा (2868)
2013 – एबी डिविलियर्स (2181)
2012 – माइकल क्लार्क (2251)
2011 – कुमार संगकारा (2267)
2010 – हाशिम अमला (2307)
इस दशक में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही इसके अलावा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं। विराट ने इस दशक में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैच ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किए।