नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 20 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को मुंबई इंडियन के खिलाफ हार मिली। यह टूर्नामेंट में उसकी 5 मैचों में तीसरी हार थी। इसकी वजह से अब टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर खिसक गई है। पिछले तीन मैचों की हार से कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश हैं।
राजस्थान को मुंबई के खिलाफ मंगलवार को 57 रन ही बड़ी हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंबई ने 193 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी राजस्थान की टीम महज 136 रन ही बना पाई। एक मात्र जोस बटलर ने अकेले मुंबई के गेंदबाजों का सामना किया और 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है शुरुआती विकेट गंवाना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, पिछले तीन मैचों में हमें बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को हटा दें तो हमें बल्लेबाजी पर थोड़ा काम करने की जरूरत है।”
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के टीम से जुड़ने पर भी उन्होंने जानकारी दी। स्मिथ ने कहा, “मुझे नहीं लगता स्कोक्स 10 तारीख से पहले उपलब्ध होंगे। वह हमसे ज्यादा दूर नहीं हैं उम्मीद करता हूं कि उनके टीम के साथ जुड़ने से पहले ही हम कुछ मैच जीतेंगे और अच्छी लय वापस से हासिल कर पाएंगे।”
स्मिथ का कहना था कि लगातार हार के बाद भी टीम के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। “मुझे नहीं लगता कि हमें इस वक्त इतना ज्यादा घबराने की जरूरत है। हमें बस अपनी योजना पर काम करने की जरूरत है और लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। यही हम पिछले तीन मुकाबलों में करने में नाकाम रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके हमें वापसी करनी होगी। उम्मीद करता हूं हम जल्दी ही लय हासिल कर लेंगे।”