नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने गुरुवार को ये ऐलान किया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत बनाम श्रीलंका सीमित ओवरों की सीरीज को रद कर दिया गया है। हालांकि, श्रीलंकाई बोर्ड को अभी भी उम्मीद है कि ये सीरीज अगले कुछ समय में आयोजित हो सकती है। एसएलसी का कहना है कि एक बार जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो दोनों देशों के बीच अगस्त में ये प्रस्तावित सीरीज हो सकती है।
गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट ने जारी की मीडिया रिलीज में कहा है, “भारत की राष्ट्रीय टीम श्रीलंका का दौरा जून 2020 के महीने के दौरान करने वाली थी, लेकिन ये दौरा अब निर्धारित समय से आयोजित नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दे दी है कि कोविड 19 महामारी के कारण ये क्रिकेट सीरीज, जिसमें तीन टी20 और तीन वनडे मैच शामिल थे वो आयोजित नहीं होगी।”
अब श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआइ ने निवेदन किया है कि इस सीमित ओवरों की सीरीज को आगे खिसका दिया जाए। एक बोर्ड अधिकारी ने 17 मई को आइएएनएस से बात करते हुए कहा था कि ये असंभव है कि जून में भारतीय टीम कोरोना की वजह श्रीलंका का दौरा कर पाएगी। बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा था, “मुझे इस समय असंभव लग रहा है कि ये सीरीज आयोजित होगी, क्योंकि हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में फंसे हुए हैं, जो प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं।”
अधिकारी ने कहा था कि बीसीसीआइ स्पष्ट रूप से अपनी सभी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की कोशिश करेगी, यदि अभी नहीं तो बाद की तारीख में जो इसमें शामिल दोनों बोर्डों के अनुरूप है, लेकिन वर्तमान परिदृश्यों को देखते हुए, सुरक्षा प्राथमिकता है। इसके अलावा, क्रिकेटरों को रेड ज़ोन में बाहर आने और ग्रीन ज़ोन की यात्रा करने की अनुमति फिलहाल नहीं है। इसलिए, यदि सरकार निकट भविष्य में अनुमति देती है, तो हमें यह देखना होगा कि वहां से क्या होता है।