MS Dhoni को आरपी सिंह ने इस मामले में ‘क्रूर व्यक्ति’ करार दिया, कहा- उनसे जैसा कोई नहीं

0
81

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni को दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने टीम के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ना जाने कितनी बार भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज व धौनी के साथी खिलाड़ी आरपी सिंह का भी कुछ ऐसा ही कहना है। आरपी ने कहा है कि एम एस में मैच को फिनिश करने की जो काबिलियत थी वो दुनिया के किसी अन्य बल्लेबाज में नहीं है।

आरपी सिंह ने मैच खत्म करने के मामले में धौनी को बीस्ट यानी क्रूर व्यक्ति करार दिया। हालांकि उन्होंने मैच फिनिशर के तौर पर एक और बेहतरीन खिलाड़ी माइकल बेबन का नाम भी लिया जिन्होंने अपने देश यानी ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिलाई थी। पर वो ये भी कहना नहीं भूले कि एम एस धौनी जैसा कोई फिनिशर नहीं है। एम एस ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ज्यादातर मौकों पर पांचवें या फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।

आरपी सिंह का ये मानना है कि अगर एम एस बल्लेबाजी करने ऊपर आते तो उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड और शानदार होता। हालांकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला उनका खुद का था और इसके पीछे ये सोच रहती थी कि वो दवाब में भी टीम को जीत दिला सकें। आरपी सिंह ने कहा कि एक बार धौनी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट का ये सोचना था कि निचले क्रम पर जब टीम पर दवाब होता है को उनसे बेहतर बल्लेबाज शायद ही कोई है।

उन्होंने कहा कि अगर आप इस खेल के इतिहास की बात करें तो धौनी जैसा कोई खिलाड़ी नहीं मिलेगा जिसने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई हो। आपको बता दें कि एम एस धौनी अब ब्लू जर्सी में नहीं दिखेंगे। उन्होंने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वो पीली जर्सी में सीएसके की कप्तानी करते हुए IPL 2020 में यूएई में नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी।