RCB के लिए आज का दिन महारिकॉर्ड और शर्मनाक रिकॉर्ड का साक्षी है, आप भी जानिए

0
137

नई दिल्ली। 23 अप्रैल यानी आज का दिन आइपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी के एक महारिकॉर्ड और एक शर्मनाक रिकॉर्ड की साक्षी है, जिसके बारे में लोग जानते तो हैं, लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि आरसीबी दो रिकॉर्ड आज ही के दिन बनाए थे। इनमें एक शर्मनाक रिकॉर्ड था, जबकि दूसरा महारिकॉर्ड। इससे पहले न तो आइपीएल के इतिहास में कभी हुआ था और न ही बाद में ऐसा हो पाया है।

दअरसल, 23 अप्रैल 2013 को RCB की टीम ने आइपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। क्रिस गेल के तूफानी शतक के दम पर आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) टीम के खिलाफ आइपीएल में 263 रन बनाए थे। 5 विकेट के नुकसान पर आरसीबी ने ये स्कोर बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया था। आज तक आइपीएल में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इस तरह 23 अप्रैल आइपीएल के इस महारिकॉर्ड की साक्षी है।

वहीं, इसके ठीक चार साल के बाद 23 अप्रैल 2017 को आरसीबी और कोलकाता नाइटर राइडर्स (KKR) के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। आज ही के दिन साल 2017 में आरसीबी की टीम आइपीएल के अब तक के इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गई थी। जी हां, विराट कोहली और डिविलियर्स जैसे सितारों से सजी आरसीबी टीम महज 49 रन पर ढेर हो गई थी।

क्रिकेट इसी वजह से इतनी लोकप्रिय है, क्योंकि जब आरसीबी ने 263 रन बनाए थे उस समय भी टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज थे। वहीं, जब टीम 49 रन पर ढेर हो गई। उस समय भी टीम में ये तीन दिग्गज खिलाड़ी थे। हैरान करने वाली बात ये रही कि 2017 में केकेआर के खिलाफ 49 रन पर ऑल आउट हुई आरसीबी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया था।