ईशान, एबी, पोलार्ड, देवदत्त या फिंच की नहीं, रवि शास्त्री ने सिर्फ 12 रन देने वाले गेंदबाज की तारीफ की

0
132

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और इस मैच में कुल पांच अर्धशतकीय पारियां खेली गईं। मुंबई की तरफ से ईशान किशन व किरोन पोलार्ड जबकि आरसीबी की तरफ से आरोन फिंच, देवत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ये मैच आरसीबी के पक्ष में रहा, लेकिन इन बल्लेबाजों की तारीफ हर किसी ने की, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने किसी भी बल्लेबाज नहीं बल्कि इस गेंदबाजी की तारीफ की।

रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी की तारीफ यूं ही नहीं कर दी। एक तरफ जहां इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों पर खूब बन बने तो वहीं इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने ना सिर्फ कसी हुई गेंदबाजी की बल्कि रोहित शर्मा का विकेट भी हासिल किया। सुंदर ने आरसीबी के लिए गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 12 रन दिए और एक विकेट लिया।

रनों की बौछार के बीच सुंदर की ऐसी गेंदबाजी तारीफ के काबिल तो रही ही और शास्त्री ने उनकी तारीफ भी की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बल्लेबाजों की दुनिया में चेन्नई से वाशिंगटन तक। आइपीएल 2020 में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन। स्पेशल।

आरसीबी की तरफ से इस मैच में मुंबई के खिलाफ इसुरु उडाना ने 45 रन, नवदीप सैनी ने 43 रन, युजवेंद्रा चहल ने 48 रन जबकि एडम जंपा ने 53 रन दिए तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 12 रन दिए और उनका इकॉनामी रेट 3.00 का रहा। इस मैच में दोनों ही टीमों ने 201 रन बनाए और मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला हुआ जिसमें आरसीबी को जीत मिली।