नई दिल्ली। बंगाल और झारखंड के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के खेल मंत्री और बंगाल की तरफ से रणजी खेलने वाले मनोज तिवारी ने शानदार शतक लगाया। झारखंड के खिलाफ मैच के 5वें दिन मनोज तिवारी ने 152 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने 78 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए थे। उन्होंने 50 रन की अपनी पारी में 8 चौके लगाए थे।
बंगाल ने पहली पारी में 773 रन बनाकर की थी पारी घोषित
बंगाल ने टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 773 रन बनाकर पारी घोषित की थी। बंगाल की तरफ से सभी 9 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। सुदीप घरामी के 186 और अमोल मजूमदार के 117 रन के अलावा बाकी 7 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में झारखंड की टीम केवल 298 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर बंगाल ने 475 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी।