कमिंस के बचाव में उतरे कप्तान कार्तिक, बोले- एक मैच के आधार पर न करें आंकलन

0
107

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस की सिर्फ एक खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना करना सही नहीं है। उन्होंने कमिंस का बचाव करते हुए कहा कि वह क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद सीधे मैच खेले। बता दें कि मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में सबकी निगाहें इस तेज गेंदबाज पर थी। टीम ने उन्हें 15.5 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा है। उन्होंने इस मैच में बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया। तीन ओवर में 49 रन दिए। टीम को इस मैच में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा कि इस समय उनका आंकलन करना सही नहीं है। मैच से पहले ही उनका क्वारंटाइन खत्म हुआ। टीम में हम उनकी मौजूदगी बहुत खुश हैं और मुझे नहीं लगता कि इस समय उनका आंकलन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। वह विश्व के चैंपियन गेंदबाज हैं। मुझे भरोसा है कि वह आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कार्तिक ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की भी प्रशंसा की। इस तेज गेंदबाज ने 32 रन देकर दो विकेट लिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा का विकेट लिया मावी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह पिछले साल चोट के कारण बाहर हो गए थे। आंद्रे रसेल ने एक बार फिर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। कार्तिक ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह बाएं-दाएं हाथ के संयोजन को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया। कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम ने इन परिस्थितियों में धीमी गेंदों का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया।

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो वह ओपनिंग करने के लिए भी तैयार हैं। यह फैसला टीम प्रबंधन को करना है। मैंने पिछले दो वर्षों में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग किया है और जब भी वे मुझे मौका देंगे, मैं ऐसा करना पसंद करूंगा