लंकाशायर टीम ने इन तीन दिग्गजों का कॉन्ट्रैक्ट किया कैंसिल, क्रिकेटरों को लगा बड़ा झटका

0
132

लंदन। काउंटी चैंपियनशिप की टीम लंकाशायर और इसके क्लब ने तीन विदेशी खिलाड़ियों का करार रद कर दिया है। लंकाशायर (Lancashire) टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बीजे वाटलिंग का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। इन तीन खिलाड़ियों को लंकाशायर ने काउंटी चैंपियनशिप 2020 के लिए अपने साथ जोड़ा था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आपस में बात करने के बाद इनका करार रद कर दिया है।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन के शुरुआती 9 मैचों के लिए लंकाशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और फॉकनर ने टी20 ब्लास्ट के इस सीजन के लिए बोर्ड के साथ हाथ मिलाया था। हालांकि, अब कोविड 19 महामारी की वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 28 मई तक के सारे मैच रद कर दिए हैं।

लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल एलॉट ने तीनों दिग्गज खिलाड़ियों से बीते दो सप्ताह पहले बात की थी और हालातों के बारे में बताया था। इसके बाद बोर्ड खिलाड़ियों के बीच आपसी बातचीत के बाद 2020 सीजन का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया। एलॉट ने कहा है, “ये सभी वित्तीय और परिचालन रूप से सभी काउंटी टीमों के लिए स्पष्ट रूप से बहुत अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण समय है और यह स्पष्ट है कि इस समय हम जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनका असर घरेलू सीजन के लिए तैयार करने के तरीके पर पड़ेगा।”

उन्होंने कहा है, “विदेशी खिलाड़ी के साथ इस स्थिति में एक ऐसी नीति है जिस पर देशव्यापी चर्चा की गई है और हमें लगता है कि जिन खिलाड़ियों के साथ हमने मूल रूप से कॉन्ट्रैक्ट साइन किए थे उनके साथ पारस्परिक रूप से समझौता करना समझदारी है। हम खिलाड़ियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे और हम जिस समझौते पर आए हैं, उसके तहत हमारे पास 2021 अभियान के लिए उन्हें साइन करने का एक विकल्प है।”