नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों निजी हमलों का सिलसिला जारी है। फिल्मी स्टार्स सीधे नाम लेकर या बिना नाम लिए एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में सीनियर एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने कंगना रनोट पर जमकर हमला बोला था, जिसके बाद अब कंगना की बहन रंगोली ने इसका पलटवार किया है। पहले शबाना आज़मी ने कहा था कि कंगना सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के बयान देती हैं तो अब रंगोली ने कहा है कि क्या आप भी सुर्खियों में रहने के लिए भारत विरोध राजनीति में हिस्सा क्यों लेती हैं?
शबाना आज़मी ने क्या कहा?
रंगोली ने अपनी बहन के बचाव में शबाना आज़मी को क्या कहा, इसके बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर शबाना आज़मी ने कंगना के लिए क्या कहा था। दरअसल, शबाना आज़मी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि कंगना अपनी कल्पनाओं में जीती हैं। साथ ही उन्होंने कहा था, ‘उन्हें लगता है कि वो उस दिन से डरती हैं, जिस दिन वो सुर्खियों में नहीं रहेंगी। इसलिए खबरों में बने रहने के लिए उन्हें लगातार सनसनीखेज बयान देते रहना होगा।’ साथ ही शबाना ने नसीहत दी है कि कंगना को एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वो इसमें काफी अच्छी हैं।
रंगोली ने ऐसे किया पलटवार?
शबाना के कमेंट के बाद रंगोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बड़ा सा नोट लिखकर जवाब दिया है। रंगोली ने लिखा है- ‘ये रहा एक सुसाइड गैंग!!! डियर शबाना जी, मेरे पास आपके और आपके पति के लिए कुछ सवाल हैं… आप दोनों अपनी एक्टिंग और शायरी तक ही क्यों सीमित नहीं रहते? आप दोनों क्यों सक्रिय तौर पर भारत विरोधी राजनीति में हिस्सा लेते हैं? खबरों में बने रहने के लिए? या आप इन मुद्दों के लिए फील करते हैं?’
रंगोली ने आगे लिखा, ‘अगर आपका भारत विरोधी एजेंडा सही है तो उसका (कंगना रनोट) का भारत के समर्थन वाला एजेंडा क्यों सही नहीं हो सकता? उसके लिए और आपके लिए अलग नियम क्यों शबाना जी?’ अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग रंगोली के जवाब की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अक्सर रंगोली कंगना रनोट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं।