IPL 2020: सहवाग ने कहा, ‘मुझे चेन्नई सुपर किंग्स से फैंस से लिए काफी दुख होता है’

0
85

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का खेल बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक के खेले कुल सात में से 5 मैच में हार का सामना किया है। जीत के साथ शुरुआत करने वाली टीम के प्रदर्शन से कप्तान धौनी के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी निराश हैं। पूर्व दिग्गज भी इस टीम का ऐसा खेल देखकर हैरान हैं। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई के फैंस के लिए दुख जताया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ करने वाली चेन्नई की टीम को उसके बाद लगातार तीन हार मिली। किंग्स इलेवन के खिलाफ टीम ने जब 10 विकेट की जीत से वापसी की तो फैंस को लगा अब टीम फॉर्म में लौट चुकी है। लेकिन इसके बाद लगातार दो मैचों में हार ने चेन्नई की टीम की साख पर सवाल खड़ा कर दिया है। पिछले मैच में धौनी की इस टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद सहवाग ने चेन्नई के फैंस के लिए अफसोस जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, चेन्नई के फैंस के लिए दुखी हूं। यह एक ऐसी टीम थी जो लड़ती थी और टीम जो कि आखिरी समय तक चौकन्ना रहती थी। टीम ने काफी निराश किया है खासकर के बल्लेबाजी में, चीजों को काफी देर तो जाने देती है। कोहली आज के मैच में बहुत ही ज्यादा शानदार रहे। कई बल्लेबाजों को इससे सीख लेना चाहिए कि ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना, उन्होंने सिर्फ 5 ही गेंद को छोड़ा।

मैच के बाद कप्तान धौनी ने भी कहा था, बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय बन गई है और आज तो यह देखने को भी मिल गया। हमें इस बारे में कुछ करने की जरूरत है। मुझे लगता है हम अच्छा कर पाएंगे लेकिन उसके लिए एकदम से अलग खेल दिखाना होगा। बड़े शॉट लगाने होंगे चाहे उसपर आउट ही क्यों ना हो जाएं।