INDvsWI: रोहित शर्मा बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड, कोई और भारतीय जिसके आसपास भी नहीं

0
173

नई दिल्ली: भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) टी20 सीरीज के दौरान ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं, जहां तक कोई भी भारतीय नहीं पहुंच सका है. वे इस सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 अपने छक्के पूरे कर सकते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस उपलब्धि से महज एक कदम दूर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ज्यादातर मामलों में या तो रोहित शर्मा से या तो आगे हैं या उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं. लेकिन छक्के लगाने के मामले में भारतीय कप्तान अपने उप कप्तान से मीलों पीछे छूट गए लगते हैं.

टीम इंडिया बरसों से अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रही है. लेकिन जब छक्के लगाने की बात आती है तो दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बाजी मार ले जाते हैं. दुनिया में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 534 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) 476 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 399 छक्के लगा चुके है. एमएस धोनी (MS Dhoni) 359 छक्कों के साथ भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. भारत में सिर्फ यही दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300 से अधिक छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा अब ऐसे पहले भारतीय बनने के करीब हैं, जिनके खाते में 400 छक्के दर्ज होंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 2539 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी है.

विराट कोहली सातवें नंबर पर
सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 264 छक्के लगाए हैं. युवराज सिंह 251 छक्कों के साथ चौथे और सौरव गांगुली (247) पांचवें नंबर पर हैं. वीरेंद्र सहवाग (243) छठे और विराट कोहली (199) सातवें नंबर पर हैं.

टी20 में पहले, वनडे में चौथे नंबर पर
रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने टी20 मैचों में 115 छक्के लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों के मामले में रोहित (232) चौथे नंबर पर हैं. शाहिद आफरीदी (351) इस मामले में पहले नंबर पर हैं. क्रिस गेल (331) दूसरे और सनथ जयसूर्या (270) तीसरे नंबर पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 32 मैचों में 52 छक्के लगाए हैं. वे चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जितने मैच खेले हैं, उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.