एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल और विराट कोहली की हुई वापसी

0
27

एशिया कप भारत

नई दिल्ली: क्रिकेट एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई

है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त

से यूएई में होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान (IND

vs PAK) के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया को ग्रुप

ए में रखा गया है। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान और एक क्वालिफायर टीम होगी। वहीं

ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला

जाएगा।

कोहली और राहुल की वापसी

टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान केएल राहुल

(KL Rahul) की वापसी हुई है। राहुल ने फरवरी में भारत के लिए आखिरी मुकाबला

खेला था। उसके बाद आईपीएल में उन्होंने वापसी की। इसके बाद पहले चोट और फिर कोरोना

होने की वजह से बाहर चल रहे थे। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर आराम करने वाले विराट कोहली

की भी वापसी हुई है। विराट काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं।