नई दिल्ली । India vs South Africa 1st Test 3rd day Match Score Live Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है। भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 502 रन बनाकर घोषित की थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने साउथ अफ्रीका के 39 रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। लंच के खेल तक साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे।
क्रीज पर बल्लेबाज मौजूद
डीन एल्गर 76 रन
फाफ डु प्लेसिस 48 रन
स्कोर बोर्ड देखने के लिए क्लिक करें
एल्गर और डु प्लेसिस की शानदार साझेदारी
तीसरे दिन के पहले सेशन के खेल में ओपनर डीन एल्गर ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दिन का पहला विकेट गिरने के बाद डु प्लेसिस मैदान पर आए और एल्गर के साथ मिलकर लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े।
इशांत ने दिलाई चौथे दिन पहली सफलता
चौथे दिन भारत को इशांत शर्मा ने पहली सफलता दिलाई। इशांत ने तेंबा बावूमा को 18 रन के स्कोर पर LBW कर वापस भेजा।
भारत ने दूसरे दिन ओपनर मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (215) और रोहित शर्मा (176) की शतकीय पारी के दम पर 502 रन का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 ओवर की बल्लेबाीज के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन के स्कोर के बाद पारी को घोषित करने का इशारा किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को भारतीय स्पिनर्स ने तीन झटके दिए। आर अश्विन ने दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।
अश्विन – जडेजा ने झटके शुरुआती विकेट
आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में दो लगातार झटके दिए। उन्होंने पहले एडेन मार्करम को 5 रन पर बोल्ट किया इसके बाद थ्युनिस डिब्रून को 4 रन के स्कोर पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करवाया। साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। जडेजा ने नाइट वॉचमैन के रूप में आए डेन पीट्ड को शून्य पर बोल्ड कर दिया।
मयंक ने जड़ा दोहरा शतक, रोहित की शानदार पारी
ओपनर मयंक अग्रवाल ने भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेली। मयंक ने 371 गेंद का सामना कर 215 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 23 चौके लगाए जबकि 6 आसमाना छक्के भी जमाए। बतौर ओपनर अपना पहला मैच खेलने उतरे रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 176 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने 244 गेंद पर 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 176 रन की पारी खेली।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, डीन एल्गर, थ्युनिस डिब्रून, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीट्ड और कैगिसो रबादा।