राजकोट में अनोखा शतक लगाएंगे रोहित, ऐसा करने वाले देश के पहले खिलाड़ी बनेंगे

0
125

नई दिल्ली: भारतीय टीम गुरुवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) मुकाबले में उतरेगी तो कप्तान रोहित शर्मा एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. वे इस मैच में उतरते ही 100 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को अपना 99वां टी20 मैच खेला था. वे इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और भारत मैच हार गया था. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को राजकोट में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहले 98 टी20 मैच खेले थे. इतने ही मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी खेले हैं. इस तरह सीरीज से पहले रोहित और धोनी बराबरी पर खड़े थे. अब रोहित अपने पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ चुके हैं. अब उनके निशाने पर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) हैं. पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने 99 मैच खेले हैं. रोहित जैसे ही गुरुवार को मैच खेलेंगे, वैसे ही वे आफरीदी से आगे निकल जाएंगे.

मलिक के नाम विश्व रिकॉर्ड
दुनिया में सबसे अधिक टी20 मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) के नाम है. वे 111 टी20 मैच खेल चुके हैं. रोहित शर्मा और आफरीदी इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों 99-99 टी20 मैच खेल चुके हैं. रोहित के पास अब आफरीदी को पीछे छोड़ने का मौका आ गया है.

कोहली से आगे हैं सुरेश रैना
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 99वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. एमएस धोनी (98) दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय खिलाड़ियों में रोहित और धोनी के बाद सबसे अधिक मैच सुरेश रैना ने खेले हैं. वे 78 मैच खेल चुके हैं. विराट कोहली (72) चौथे और युवराज सिंह (58) पांचवें नंबर पर हैं.

टी20 के टॉप स्कोरर हैं रोहित
रोहित शर्मा 99 मैचों में 2452 रन बना चुके हैं. वे टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 72 मैचों में 2450 रन दर्ज हैं. रोहित ने विराट को पिछले मैच में ही पीछे छोड़ा है. रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के भी दर्ज हैं. उन्होंने 106 छक्के लगाए हैं.