नई दिल्ली : आइपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया बल्कि वो अपने पुराने रंग में भी दिखे। राजस्थान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के आलराउंड प्रदर्शन का टीम की जीत में बड़ी भूमिका रही और इससे साफ हो गया कि वो बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं जिसकी भारतीय टीम को जरूरत है। आइपीएल 2022 खत्म हो चुका है और अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 9 जून से होगी।
हार्दिक पांड्या का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में किया गया है और उन्हें किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें शायद पांचवें या फिर छठे नंबर पर रखा जाएगा। जरा सोचिए कि आपके पास रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अगर ये दोनों बल्लेबाज 14वें से 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो आप 100-120 रन की भी उम्मीद कर सकते हैं। वो ऐसा करने में सक्षम हैं। ऐसे में रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या को पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में थे, लेकिन वो बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी और इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठे थे। हार्दिक की खराब फिटनेस की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर वो पूरी तरह से फिट होकर आइपीएल 2022 में गुजरात के कप्तान के तौर पर वापस आए। इस सीजन में उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी व कप्तानी में तीनों में अपना जलवा दिखाते हुए टीम को विनर बनाया और 487 रन बनाए।