नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 के मैच खत्म होने के बाद आइसीसी टी20 रैंकिंग जारी है। इस टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जलवा कायम है और वे दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं। वहीं, भारतीय ओपनर केएल राहुल ने टाप 5 में जगह बनाई है, जबकि टी20 विश्व कप 2021 तक भारत की कप्तानी करने वाले विराट कोहली टाप 5 से बाहर हो गए हैं।
आइसीसी टी20 रैंकिंग में केएल राहुल 8वें से पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली पांचवें से आठवें पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा 23वें पायदान से आगे उठकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लाप होने के बाद रोहित शर्मा ने शानदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। केएल राहुल भी रंग में नजर आए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज एडन मार्क्रम फिर से नंबर तीन पर पहुंच गए हैं।
टी20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज की बात करें तो वे श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा हैं, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ा था। वहीं, आलराउंडर्स की रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी फिर से नंबर वन पर पहुंच गए हैं, जबकि उन्हीं के बराबर अंक रखने वाले शाकिब अल हसन नहीं खेलने के कारण नीचे खिसक गए हैं। वनिंदु हसरंगा आलराउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
ICC T20 Rankings में टाप 10 बल्लेबाज
- बाबर आजम – 839 अंक
- डाविड मलान – 800 अंक
- एडन मार्क्रम – 796 अंक
- आरोन फिंच – 732 अंक
- लोकेश राहुल- 727 अंक
- मुहम्मद रिजवान – 718 अंक
- डेवन कानवे – 700 अंक
- विराट कोहली – 698 अंक
- जोस बटलर – 674 अंक
- रासी वैन डर दुसें – 669 अंक