अगला टी20 वर्ल्‍ड कप खेल सकते हैं धोनी अगर पीएम मोदी कहें तो :शोएब अख्‍तर का दावा

0
86

क्रिकेट इतिहास में धोनी एकमात्र ऐसे कप्‍तान हैं, जिन्‍होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. उनकी कप्‍तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप, 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.एमएस धोनी के संन्‍यास लेने के बाद पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (narendra modi) पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी से अगले साल तक के लिए स्‍थगित हुए टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने का शायद अनुरोध कर सकते हैं.
2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 वनडे, 90 टेस्‍ट और 98 टी20 मैच खेल और उन्‍होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 17 हजार 266 रन बनाए.
खिलाड़ी को व्‍यक्तिगत फैसला
यूट्यूब चैनल बोल वसीम पर शोएब अख्‍तर ने कहा कि 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने का निर्णय एक खिलाड़ी का व्‍यक्तिगत फैसला होना चाहिए. अख्‍तर ने कहा कि जिस तरह से भारत अपने स्‍टार्स का साथ देता है. उनसे प्‍यार करता है, धोनी टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने जा सकते थे, मगर यह उनकी व्‍यक्तिगत पसंद है. मगर वापस से उन्‍होंने सब कुछ जीता. आपको और क्‍या चाहिए. आखिरकार दुनिया आपको याद रखेगी और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भुलाएगा
शोएब अख्‍तर ने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर धोनी भविष्‍य में वापसी कर सकते हैं. आप नहीं जानते कि कल प्रधानमंत्री आपको बुला लें और टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने के लिए बोले. यह भी हो सकता है. जनरल जिया उल हक ने 1987 में इमरान खान को क्रिकेट न छोड़ने के लिए कहा था और फिर उन्‍होंने खेला भी. आप प्रधानमंत्री को न नहीं कह सकते.