नई दिल्ली। Ashes test series 2021-22: एशेज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला खामोश रहा। इस मैच की दोनों पारियों में वार्नर खाता तक नहीं खोल पाए और डक पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में ये पहला मौका नहीं था जब वार्नर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है साथ ही वो आस्ट्रेलिया के पहले ओपनर बल्लेबाज बने जो टेस्ट क्रिकेट में दो बाद दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए।
दो बार टेस्ट की दोनों पारियों में डक पर आउट होने वाले पहले ओपनर बल्लेबाज बने डेविड वार्नर
Test Openers to get a Pair in Tests twice: एशेज 2021-22 के पांचवें मैच में डेविड वार्नर पहली पारी में 22 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर आउट हुए। पहली पारी में उन्हें ओली राबिन्सन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं इसी मैच की दूसरी पारी में वो 2 गेंद का सामना करते हुए जीरो पर आउट हो गए। इस पारी में वो स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर ओली पोप के हाथों लपके गए।
वार्नर इससे पहले भी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। साल 2019 में इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में वो दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। अब डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जो दो बार दो टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में जीरो पर आउट हुए हैं। आस्ट्रेलिया के किसी अन्य ओपनर के साथ ऐसा अब तक नहीं हुआ था। वैसे टेस्ट क्रिकेट में दो बार दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में दो बार दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज-
-डेविड वार्नर
-क्रिस गेल
-ग्रांट फ्लावर
-हर्शल गिब्स
-लुई टेंक्रेड
-माइक आथर्टन
-मारवन अट्टापट्टू