नई दिल्ली : BCCI Annual Awards list: मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें तमाम दिग्गज क्रिकेटरों का सम्मान किया गया। बीसीसीआइ का ये कार्यक्रम रविवार 12 जनवरी की शाम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 25 दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें एक क्रिकेट संघ भी शामिल है।
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों में के श्रीकांत और महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा के अलावा मौजूदा भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया गया। जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी मिला। इतना ही नहीं, इन अवॉर्ड्स से सम्मानित किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश भी हुई।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के लिए के श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ-साथ 25-25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं, पॉली उमरीगर अवॉर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह और बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (वुमेन) के रूप में पूनम यादव को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के साथ-साथ 15-15 लाख रुपये का चेक बीसीसीआइ ने सम्मान समारोह में दिए। आइए जानें बीसीसीआइ के नमन अवॉर्ड की इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।
1. कर्नल सीके नायुडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 25 लाख रुपये – के श्रीकांत
2. BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर वुमेन और 25 लाख रुपये- अंजुम चोपड़ा
3. BCCI स्पेशल अवॉर्ड और 15 लाख रुपये – दिलीप दोशी
4. पॉली उमरीगर अवॉर्ड (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर, मेंस) और 15 लाख रुपये – जसप्रीत बुमराह
5. बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड फॉर वुमेन और 15 लाख रुपये – पूनम यादव
6. दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज) और 2 लाख रुपये – चेतेश्वर पुजारा
7. दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज) और 2 लाख रुपये – जसप्रीत बुमराह
8. सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज को ट्रॉफी और 2 लाख रुपये – स्मृति मंधाना
9. सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज को ट्रॉफी और 2 लाख रुपये – झूलन गोस्वामी
10. बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड(पुरुष) और 2 लाख रुपये – मयंक अग्रवाल
11. बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड (महिला) और 2 लाख रुपये – सैफली वर्मा
12. लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी का बेस्ट ऑलराउंडर) और 5 लाख रुपये – शिवम दुबे(मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन)
13.लाला अमरनाथ अवॉर्ड (शॉर्ट फॉर्मेट में घरेलू सीजन में बेस्ट ऑलराउंडर) और 5 लाख रुपये – नीतीश राणा (DDCA)
14. माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन ) और 2.5 लाख रुपये – मिलिंद कुमार (सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन)
15. माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट) और 2.50 लाख रुपये – आशुतोष अमन (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन)
16. एमए चिदंबरम ट्रॉफी (सीके नायुडू ट्रॉफी U-23 में सबसे ज्यादा रन) और 1.50 लाख रुपये – मनन हिंगरजिया(गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन)
17. एमए चिदंबरम ट्रॉफी (सीके नायुडू ट्रॉफी U-23 में सबसे ज्यादा विकेट) और 1.50 लाख रुपये -सिदक सिंह (क्रिकेट एसोसिएशन और पुडुचेरी)
18. एमए चिदंबरम ट्रॉफी (कूच बिहार ट्रॉफी U-19 में सबसे ज्यादा रन) और 1.50 लाख रुपये – वत्सल गोविंद (केरला क्रिकेट एसोसिएशन)
19. एमए चिदंबरम ट्रॉफी (कूच बिहार ट्रॉफी U-19 में सबसे ज्यादा विकेट टेकर) और 1.50 लाख रुपये – अपूर्वा आनंद (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन)
20. जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (विजय मर्चेंट ट्रॉफी U-16 में सबसे ज्यादा रन) और 1.50 लाख रुपये – आर्यन हुड्डा (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन)
21. जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (विजय मर्चेंट ट्रॉफी U-16 में सबसे ज्यादा विकेट) और 1.50 लाख रुपये – अभिषेक यादव (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन)
22. जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (डोमेस्टिक सीजन में सीनियर लेवल पर बेस्ट वुमेन प्लेयर) और 1.50 लाख रुपये – दीप्ती शर्मा (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल)
23. जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (डोमेस्टिक सीजन में जूनियर लेवल पर बेस्ट वुमेन प्लेयर) और 1.50 लाख रुपये – शफाली वर्मा (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन)
24. डोमेस्टिक क्रिकेट में बेस्ट अंपायर को ट्रॉफी और 1.50 लाख रुपये – वीरेंद्र शर्मा
25. BCCI डोमेस्टिक टूर्नामेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस वाली टीम को मोमेंटो – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन