Ashes 2019 Eng vs Aus: रिकी पोंटिंग बोले- मुझे भी नहीं पता स्मिथ को कैसे करें आउट

0
149

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है। स्मिथ ने एशेज सीरीज के जारी चौथे टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी ठोकी, जिसके लिए पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उनकी तारीफ कर रहा है। पोंटिंग ने स्मिथ को जीनियस कहा है। स्मिथ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 211 रन बनाकर आउट हुए।

बॉल टेंपरिंग मामले में 12 महीने बैन झेलने के बाद लौटे स्मिथ जबर्दस्त फॉर्म में हैं। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला गया, जहां स्मिथ ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी, इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 92 रन बनाए, जिस दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वो चोटिल भी हो गए थे। इसके चलते वो दूसरी पारी में खेल नहीं सके और फिर तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए।

Eng vs Aus: एलन बॉर्डर के बाद ऐसा करने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं स्टीव स्मिथ
Eng vs Aus: सचिन तेंदुलकर भी हुए स्मिथ के फैन, बताया कैसे हैं वो सबसे अलग
‘मुझे भी समझ में नहीं आता कि उसे आउट कैसे किया जाए’

पोंटिंग ने कहा, ‘आपको उसकी तारीफ में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। मेरे दिमाग में जो लफ्ज आ रहा है, वो है जीनियस।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर शानदार पारी। वो कोई गलती कर ही नहीं रहा। उसकी एकाग्रता जबर्दस्त है।’ क्रिकेट के सबसे तेज दिमागों में से एक पोंटिंग को भी समझ में नहीं आ रहा कि उसे कैसे आउट किया जा सकता है। उन्होंने हालांकि कहा, ‘पिछली 99 पारियों में वो सिर्फ नौ बार एलबीडब्ल्यू आउट हुआ है। यानी सीधे गेंद डालने पर उसे आउट नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘उसे बल्ले से बाहर जाती गेंद डालर देखा जा सकता है।’

स्मिथ ने पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। अब उनकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज ब्रैडमेन से हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों के बीच अंतर घटता जा रहा है। सीनियर क्रिकेट लेखक गाइडोन हे ने कहा, ‘हम ऐसे मुकाम पर हैं जहां न सिर्फ स्मिथ और ब्रैडमेन का नाम एक ही वाक्य में लिया जा सकता है बल्कि एक दूसरे की जगह भी लिया जा सकता है।’ सिडनी डेली टेलीग्राफ ने कहा, ‘दोहरे शतक ने स्मिथ की महानता फिर साबित कर दी है। इस पारी से वो सर डोनाल्ड ब्रैडमेन के अलावा किसी और से तुलना से परे हो जाएंगे।’