नई दिल्लीa। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कोरोना महामारी के मद्देनजर बुधवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसदों के बैठने की व्यवस्था की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सचिवालय के महासचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे चली चर्चा के दौरान इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि बैठने की व्यवस्था कैसी हो।
सूत्रों का कहना है कि इस व्यवस्था को अंतिम रूप लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और वेंकैया नायडू के बीच विचार-विमर्श के बाद ही दिया जाएगा। वेंकैया द्वारा ली गई पिछली बैठक में फैसला किया गया था कि राज्यसभा सदस्यों को चैंबर और सदन के गलियारों में बिठाया जाएगा। जबकि अन्य लोग संसद परिसर से ही वर्चुअल तरीके से भागेदारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक ऐसा इसलिए तय किया गया ताकि छह फीट की शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। बुधवार की बैठक में यह भी तय किया गया कि मीडिया गैलरी में भी शारीरिक दूरी मानकों का पालन किया जाएगा।