नई दिल्ली। पहली बार सांसद बने सस्मित पात्रा और एल हनुमंथैया उन छह सांसदों में हैं, जिन्हें राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उपसभापति के पैनल के लिए नामित किया है। भाजपा के सुरेंद्र सिंह नागर और भुवनेश्वर कलीता, कांग्रेस के एल हनुमंथैया, राकांपा की वंदना चव्हाण, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय और बीजद के सस्मित पात्रा को नायडू ने उपसभापति के पैनल के लिए चुना है।
राज्यसभा के सभापति विभिन्न पार्टियों के सदस्यों को उपसभापति के पैनल के लिए मनोनीत करते हैं। सभापति और उपसभापति की गैरमौजूदगी में पैनल का कोई सदस्य सदन की कार्यवाही का संचालन करता है। सदस्यों को पैनल के लिए मनोनीत करते समय सभापति आमतौर पर सदन में पार्टियों के संख्या बल का भी ध्यान रखते हैं और वे उन पार्टियों के नेताओं से भी विचार-विमर्श कर सकते हैं। जदयू के हरिवंश के रिटायर होने के बाद से राज्यसभा में उपसभापति का पद अभी रिक्त है।