नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ की स्थिति को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और दमन दीव, दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल से चर्चा की। उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ गुजरात के तट पर 3 जून को दस्तक दे सकता है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है। तबाही से बचने के लिए राज्य सरकारों ने निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को निकालने का आदेश दिया है। साथ ही आधा दर्जन से अधिक जिलों में नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की 10 टीमें तैनात की गई हैं। निसर्ग के खतरे से निपटने के लिए कुल NDRF 23 टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की 5 टीमों को भठिंडा से गुजरात के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
इस बीच पीएम मोदी ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारत के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में चक्रवात की स्थिति के मद्देनजर हालात का जायजा लिया। मैं सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। लोगों से हर संभव सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतने का आग्रह भी करता हूं।
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि तूफान निसर्ग आने से पहले अरब सागर में बना भारी दबाव मंगलवार दोपहर में तूफानी चक्रवात में तब्दील हो गया। गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। मंगलवार रात तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदलने से यह बुधवार को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से गुजरेगा। मंगलवार शाम को मुंबई में बारिश शुरू हो गई।