रायपुर। नगीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक बूथ में पहुंचने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर मिलेगा। मतदाता अलसुबह छह बजे से ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। धमतरी में सुबह से कतार लगना शुरू हो गया। आठ बजे तक कतार लंबी होने लगी थी। ठीक आठ बजे मतदान शुरू हो गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत शामिल हैं। 2840 पार्षदों को चुनने के लिए 2634 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां दस हजार से अधिक उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में कैद होना शुरू हो गया है।
दस हजार से अधिक प्रत्याशी हैं मैदान में
प्रदेश के नगरीय निकायों में हो रहे मतदान के साथ ही उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में कैद होने लगा है। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 5634 बूथ बनाए गए हैं। जहां 10 हजार 161 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होगा।
सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं । बिलासपुर जिलें में 735, मुंगेली में 214, कोरबा में 584, रायगढ़ में 554, सूरजपुर में 253, बलरामपुर में 213, सरगुजा में 214, कोरिया में 445, जशपुर में 254, रायपुर में 836, बलौदाबाजार में 584, गरियाबंद में 242, महासमुंद में 396, धमतरी में 370, बेमेतरा में 322, दुर्ग में 596, बालोद में 455, राजनांदगांव में 520, कबीरधाम में 332, कोंडागांव में 164, बस्तर में 220, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278, सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं ।