रायपुर। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में संचालित 11 वायरोलाजी लैब में अब तक (18 मई तक) 20 लाख 19 हजार 88 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। यह प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से हुए कुल आरटीपीसीआर जांच का 90 प्रतिशत है।
इन लैबों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचने वाले सैंपलों की जांच में 350 लोगों की टीम लगी हुई है, जो कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच दिन-रात अलग-अलग पालियों में काम कर लगातार जांच कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 22 लाख 50 हजार 616 सैपलों की आरटीपीसीआर जांच हुई है।
इनमें से 20 लाख 19 हजार 088 सैंपल प्रदेश के 11 सरकारी लैबों में और दो लाख 31 हजार 528 निजी क्षेत्र के लैबों में जांचे गए हैं। एम्स रायपुर सहित प्रदेश के नौ शासकीय मेडिकल कालेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, महासमुंद और कांकेर तथा कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में वायरोलाजी लैब है।
इनमें 20 माइक्रोबायोलाजिस्ट, पांच सीनियर साइंटिस्ट, सात जूनियर साइंटिस्ट, 164 लैब टेक्नीशियन, 61 लैब अटेंडेंट और 70 डाटाएंट्री आपरेटर इस काम में लगे हुए हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जशपुर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, दुर्ग और जांजगीर में भी वायरोलाजी लैब की स्थापना का काम शुरू कर दिया गया है।
रायगढ़ मेडिकल कालेज में सबसे अधिक जांच
रायगढ़ मेडिकल कालेज के वायरोलाजी लैब में सबसे अधिक सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच हुई है। वहां तीन लाख 70 हजार 761 सैंपल जांचे गए हैं। जगदलपुर मेडिकल कालेज में तीन लाख 60 हजार 025, रायपुर मेडिकल कालेज में तीन लाख 46 हजार 741, राजनांदगांव मेडिकल कालेज में दो लाख 77 हजार 425, एम्स रायपुर में दो लाख 50 हजार 985, सिम्स बिलासपुर में दो लाख छह हजार 445, अंबिकापुर मेडिकल कालेज में एक लाख 93 हजार 181, कांकेर मेडिकल कालेज में 5036, महासमुंद मेडिकल कालेज में 4816, कोरबा मेडिकल कालेजमें 877 और बैकुंठपुर वायरोलाजी लैब में 796 सैंपलों की जांच हुई है।
ये संभाल रहे कमान
एम्स रायपुर में डा. अनुदिता भार्गव, अंबिकापुर में डीन डा. रमनेश मूर्ति, रायपुर में डा. निकिता शेरवानी, रायगढ़ में डा. अनुभा, सिम्स बिलासपुर में डा. सागारिका प्रधान और डा. रेखा बारापात्रे, जगदलपुर में डा. अनिल सिंह, महासमुंद में डा. ओंकार कश्यप, कांकेर में डा. मिथलेश मरकाम और डा. आलोक साहू, कोरबा में डा. घनश्याम जात्रा और बैकुंठपुर में डा. धिरेन्द्र चिकनजुरी के मार्गदर्शन में वायरोलाजी लैब का सुचारू संचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ फैकल्टी एवं सीनियर साइंटिस्ट के रूप में डा. संजय नेगी, डा. अरविंद सिंह, डा. नेहा सिंह, डा. देबाशीष समल, डा. नितेश कोड़पी, डा. शिवचन्द्र और डा. शाहिना हुसैन इन लैबों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सीजी-टीका पोर्टल पर 14.99 लाख लोगों ने कराया पंजीयन
सीजी टीका वेब पोर्टल में 19 मई को दोपहर तीन बजे तक 14 लाख 99 हजार 189 लोगों ने वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लिए पंजीयन कराया है। इनमें से 18 मई 2021 तक कुल 11 लाख 89 हजार 189 नागरिकों ने पंजीकरण करवाया है। बुधवार को दोपहर तीन लाख 10 हजार 279 नागरिकों का पंजीयन किया गया। इसमें 21 हजार 767 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और 10 हजार 296 का टीकाकरण किया गया।
45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 75 प्रतिशत को लगी पहली डोज
राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह की कुल जनसंख्या के 75 प्रतिशत को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य में 45 वर्ष की कुल जनसंख्या 58 लाख 66 हजार 599 है, जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।
जानिए पहला टीका लगवाने वाले जिले
जिला -पहला टीका
महासमुंद -223231
रायगढ़ -328924
धमतरी -158486
कांकेर -125193
बालोद -155490
सूरजपुर -155315
सरगुजा -200708
कोरबा -244139
दुर्ग -308084
कोंडागांव-99073
जशपुर -145935
राजनांदगांव -267874
गरियाबंद -95592
दंतेवाड़ा -50821
सुकमा -41589
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही -60671
कोरिया -93408
जांजगीर-चांपा -249971
बस्तर -126730
बलरामपुर -118816
बलौदाबाजार -177136
कवर्धा -108843
मुंगेली -120636
बिलासपुर -292261
रायपुर -300645
बेमेतरा -88373
बीजापुर -31844
नारायणपुर -13724