नई दिल्ली : 29 नवंबर को विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म ‘कमांडो-3’ (Commando-3) रिलीज होने वाली है. विद्युत इस फिल्म के प्रचार के लिए हाल ही में दिल्ली के कालीरमन अखाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने रियल लाइफ पहलवानों के साथ अखाड़े में कुश्ती की. विद्युत से पटखनी खाकर पहलवान भी हैरान थे. वह पहलवानों के साथ एक्सरसाइज भी करते हुए नजर आए. विद्युत जामवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह सभी तरह के खेलों का आदर करते है. मैं मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं. जितनी भी एक्सरसाइज करता हूं, देसी स्टाइल ही करता हूं. दुनिया भी जितनी भी एक्सरसाइज निकली हैं वो हिन्दुस्तान से ही निकली हैं. फिल्मों में आने के बाद समय कम भी मिलता है तो सोने वाला समय प्रैक्टिस में लगा देता हूं, तभी आपको मेरा परदे पर ऐसा एक्शन दिखता है.
‘कमांडो’ 1 और 2 की सफलता के बाद ये इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. इससे पहले विद्युत की ‘जंगली’ रिलीज हुई थी. ‘कमांडो’ सीरीज की पहली फिल्म में कमांडो ने प्यार के लिए जोरदार लड़ाई की, उसके सीक्वल में ब्लैक मनी माफिया का भंडाफोड़ किया और आदित्य दत्त द्वारा डायरेक्ट की गई तीसरी फिल्म में राष्ट्रीय मुद्दों पर राष्ट्र को साथ लाने और भारत को आतंकवाद से मुक्त कराने का बीड़ा, कमांडो ने उठाया है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अपोजिट अदा शर्मा दिखाई देंगी.