शहरी सरकार – आपके द्वार अभियान की शुरुआत 27 जनवरी से

0
134

रायपुर। नगर निगम, रायपुर परिषद द्वारा लिए गए निर्णयानुसार 27 जनवरी से 2 मार्च तक शहरी सरकार आपके द्वार समग्र लोक अभियान कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत निगम के सभी वार्डों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था, जल प्रदाय, निजी नल कनेक्शन, जल सुविधा हेतु पावर पंप एवं नये पाइप लाइन विस्तार, विद्युत व्यवस्था, संचारण कार्य, नगर निवेश से संबंधित कार्य, लोक कर्म विभाग से संबंधित कार्य, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग (राशन कार्ड), एनयूएलएम, (व्यवसाय ऋण), श्रम विभाग (लेबर पंजीयन) एवं नामांतरण प्रकरण से संबंधित आमजनों की समस्याएं एवं आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।

प्रत्येक दिन दो-दो वार्डो में शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें से एक वार्ड में सुबह और दुसरे वार्ड में दोपहर से शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नागरिकों से स्वच्छता सर्वेंक्षण एप फीडबैक भी लिया जाएगा। इन शिविरों में नगर निगम के महापौर, सभापति, मेयर इन कौंसिल के सदस्य, पार्षद एवं एल्डरमेन, निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।