TV TRP Week 46: टॉप 5 में नहीं पहुंचे केबीसी 11, बिग बॉस 13 और द कपिल शर्मा शो, नंबर एक पर यह शो

0
133

नई दिल्ली । ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल यानि (BARC) ने 46वें हफ़्ते के लिए टीवी शोज़ की रेटिंग जारी कर दी हैं। इस बार केबीसी 11, बिग बॉस 13 और द कपिल शर्मा शो के लिए राहत की ख़बर आयी है। तीनों ही शोज़ ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना ली है, मगर टॉप 5 में आने से चूक गये। छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टॉप 5 में जगह मिल गयी है।

शहरी क्षेत्रों की बात करें तो पहले नंबर पर ज़ीटीवी का कुंडली भाग्य (7271) शो आया है। दूसरे स्थान पर भी ज़ीटीवी का ही कुमकुम भाग्य (6835) है, वहीं तीसरा स्थान स्टार प्लस के यह जादू है जिन्न का (6573) शो मिला है। चौथे स्थान पर सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (6496) है। पांचवें स्थान पर स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है (6477) आया है। छठा स्थान कलर्स के छोटी सरदारनी (6450) को मिला है। सातवें पर स्टार प्लस का डांस प्लस 5 (5952) शो है। बॉटम 3 स्थानों पर क्रमश: सोनी टीवी का केबीसी 11 (5043), कलर्स का बिग बॉस 13 (4953) और सोनी टीवी का द कपिल शर्मा शो (4833) रहे।

अब अगर बात करें ग्रामीण इलाक़ों के दर्शकों की तो उनकी पसंद पूरी तरह बदल गयी है। यहां टॉप 10 में से सात स्थान पर दंगल चैनल के शोज़ का दबदबा रहा। टॉप 6 स्थानों पर इसी चैनल के शोज़ ने कब्ज़ा किया हुआ है। बंदिनी (12283) शो टॉप पर है, जबकि रहना है तेरी पलकों की छांव में (11821) दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण (11477) शो तीसरे स्थान पर आया है।

दंगल के ही महिमा शनिदेव की (10973) चौथे, बाबा ऐसो वर ढूंढो (7008) पांचवें और फिर लौट आयी नागिन (6009) छठे स्थान पर आये। ज़ीटीवी का कुमकुम भाग्य (5770) सातवें और कुंडली भाग्य (5590) आठवें स्थान पर रहा। सहारा का जय जय जय बजरंगबली शो (4322) नौवें और दंगल का सीआईएफ (4225) दसवें स्थान पर रहा।