रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले दर्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 492 पहुंच गई है. इनमें 377 केस एक्टिव हैं.
छत्तीसगढ़ में 31 मई को मिले 47 संक्रमित
राज्य में अब तक 114 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वहज से अब तक सिर्फ 1 मौत हुई है. रविवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद से 18, जशपुर से 16, कोरबा से 5, रायपुर से 3, बिलासपुर से 2, कांकेर, बालोद और राजनादंगाव से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में अब तक दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 36, बालोद से 25, बेमेतरा से 15, कवर्धा से 19, रायपुर से 15, धमतरी से 3, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 19, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 13, कोरबा से 47, जांजगीर-चांपा से 15, मुंगेली से 82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, सरगुजा से 7, कोरिया से 29, सूरजपुर से 8, बलरामपुर से 16, जशपुर से 32, जगदलपुर से 2, और कांकेर से 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 377
राज्य में जो 377 एक्टिव केस हैं उनमें दुर्ग से 1, राजनांदगांव से 35, बालोद से 14, बेमेतरा से 15, कवर्धा से 7, रायपुर से 6 (मौत-1), धमतरी से 3, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 19, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 47, रायगढ़ से 13, कोरबा से 15, जांजगीर-चांपा से 3, मुंगेली से 81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, सरगुजा से 7, कोरिया से 28, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 16, जशपुर से 32, जगदलपुर से 2, और कांकेर से 17 मरीज हैं.
इन अस्पतालों में भर्ती हैं कोरोना संक्रमित
एक्टिव केस में 77 का इलाज एम्स रायपुर, 89 का इलाज कोविड हॉस्पिटल माना रायपुर में, 50 का इलाज कोविड हॉस्पिटल बिलासपुर में, 49 का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में, 27 का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में, 35 का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में और 5 का इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
अब तक 114 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए
छत्तीसगढ़ में अब तक जो 114 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं उनमें दुर्ग के 10, राजनांदगांव का 1, बालोद के 11, कवर्धा के 12, रायपुर के 8, बलौदाबाजार के 7, गरियाबंद के 4, बिलासपुर के 3, कोरबा के 32, जांजगीर-चांपा के 12, कोरिया का 1, सूरजपुर के 7, मुंगेली का 1 और कांकेर के 3 लोग शामिल हैं.